[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

वैश्य परिचय सम्मेलन 11नवंवर को, सादगी और सरलता से वरवधू के चयन का सुनहरा मौका

औरंगाबाद:- वैश्य समाज सेवा समिति की बैठक बुधवार को लाल तालाब स्थित साईं मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में वैश्य समाज की ज्वलंत समस्या योग्य वर वधू के चयन पर चर्चा हुई। अधिकांश सदस्यों ने राय व्यक्त करते हुए कहा कि समय का अभाव, संयुक्त परिवार विघटन,एकल परिवार चलन

आधुनिक परिवेश और परिपाटी के कारण योग्य वर वधू चयन में भारी असुविधा होती जा रही है। एक मंच सुलभ कराने के लिए निर्णय लिया गया कि विवाह योग्य वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 नवंबर को स्नेहा गार्डन में आयोजित किया जाएगा। पंजीयन कराने का शुल्क 400रूपये रखा गया है। पंजीकरण 20अक्टूबर तक निर्धारित स्थानों पर कराये जा सकेंगे।

बैठक में सामाजिक कुरीतियां छोड़ने और सादगी अपनाने पर भी जोर दिया गया। वैश्य समाज की एकता और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर भी जोर दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ने की तथा संचालन के के सिंघल ने किया।

इस अवसर पर विश्व नाथ केजरीवाल, विजय गर्ग नंद किशोर अरविंद कुमार ओमप्रकाश जालान विजय अग्रवाल पंकज बंसल राजीव बंसल सुनील रामा आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close