[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रायबहादुर चौधरी अमर सिंह की 83वीं पुन्य तिथि पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह

औरंगाबाद:- अमर सिंह महाविद्यालय व अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी के संस्थापक स्वर्गीय रायबहादुर चौधरी अमर सिंह जी की 83 वीं पुण्यतिथि अत्यंत श्रद्धा भाव से मनाई गई। महाविद्यालय प्रांगण स्थित संस्थापक की समाधि और आदमकद प्रतिमा की साफ सफाई कर फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया।

प्रातः समाधि स्थल पर हवन पूजन किया गया। मुख्य यजमान रायबहादुर के पौत्र कुंवर सिंधुल सिरोही,उनकी धर्मपत्नी पूनम सिरोही व भाभी बृजबाला सिरोही रहे।

यज्ञ में प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह, अशोक चौधरी ,भवतोष कुमार, जितेन्द्र सिरोही डा त्रिवेणी दत्त शर्मा, वीरेंद्र सिंह मनीष मिश्रा अभय कुमार श्रीवास्तव लोकेश शर्मा एडवोकेट आदि ने आहूतियां दीं।

हवन के पश्चात रायबहादुर की समाधि और आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। और रायबहादुर चौधरी अमर सिंह के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की गई। कुंवर सिंधुल सिरोही ने कहा कि उनके दादा जी ने देश समाज और क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनके रोपे गए पौधे ने वृट वक्ष का रुप धारण कर क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे देश में उच्च शिक्षा की अलख जगाने का काम किया। दूर दराज से आए लाखों छात्रों ने यहां शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारा और संवार रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र पांडेय ने किया।इस अवसर पर अभय सिंह सोहनपाल सिंह, रामप्रसाद शर्मा सुभाष चन्द्र, ग्रीस शर्मा जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close