[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
राष्ट्रीय

राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा हेतु शसक्त इकोसिस्टम होगा अग्निपथ – दिव्य अग्रवाल (राष्ट्रवादी लेखक व विचारक)

अग्निपथ योजना का वह स्वरूप जो शायद भारतीय नागरिक अभी तक समझ नहीं पाए हैं । क्या आप जानते है जब भी कोई राष्ट्र विरोधी आंदोलन करना हो , आगजनी करनी हो , पथराव करना हो , सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना हो तो उनके पीछे एक मजबूत इकोसिस्टम काम करता है। उस सिस्टम से जुड़े हुए लोगो का पता लगाना या कार्यवाही करना आसान नही होता क्योंकि आम जनमानस की तरह रहते हुए ये लोग कार्य करते हैं एवं उनकी संख्या का आंकलन करना भी सरल नही होता । अतः अग्निपथ भविष्य का वह मजबूत इकोसिस्टम बनेगा जिसमे प्रशिक्षित अग्निवीर राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए वो कार्य करेंगे जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है ।

दिव्य अग्रवाल
दिव्य अग्रवाल(राष्ट्रवादी लेखक व विचारक, गाजियाबाद)

एक ऐसा देश जिसके आम नागरिक के पास सैन्य प्रशिक्षण हो उस देश को आंतरिक या बाह्यय रूप से किसी भी तरह कमजोर नही किया जा सकता यह सार्वभौमिक अटल सत्य है। उत्तर कोरिया , इजराइल , चीन , रूस , ब्रिटेन , अमेरिका ,दक्षिण कोरिया , इरिट्रिया , स्विजरलैंड ,ब्राजील , जॉर्जिया , स्वीडन जैसे लगभग 30 देश ऐसे है जो अपने आम नागरिक को सैन्य प्रशिक्षण देने हेतु सदैव तत्तपर रहते हैं । आजादी से पूर्व भारत पर अनेकों विदेशी आक्रांताओं ने आक्रमण कर विभिन कालखण्डों में शासन कर भारतीय नागरिकों का शोषण किया जिसका मूलभूत कारण भारतीय नागरिक का शसक्त न होना था । भविष्य में इस विषम परिस्थिति को दोहराने या सोचने मात्र से भी दुश्मनों की आत्मा कांप उठे उस योजना का नाम है अग्निपथ । क्योंकि किसी देश की सेना को तो हराया जा सकता है परन्तु उस देश की जनता को नही । सुरक्षा की दृष्टि से बहूत से माता पिता अपने बच्चो को प्राइवेट कोचिंग में भेजकर कराटे , कुंगफु , मार्शलर्ट आदि की ट्रेनिग दिलवाते है जिसमे भारी भरकम शुल्क भी देते हैं । यह अग्निपथ प्रशिक्षण वही तो है जिसमे आपका बेटा या बेटी मुफ्त प्रशिक्षण लेकर शसक्त भी बनेगा एवं प्राप्त वेतन से उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज व राष्ट्र की सेवा भी कर पाएगा । एक शसक्त व सुरक्षित राष्ट्र बनने के लिए आवश्यक है कि उस देश के प्रत्येक नागरिक के पास सैन्य प्रशिक्षण हो ।

Show More

Related Articles

Close