[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

अच्छी पहल : सरस्वती शिशु मंदिर में नि:शुल्क 10 दिवसीय स्कैटिंग समर कैंप का हुआ शुभारंभ

दनकौर: सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर में आज 1 जून से 10 जून तक 10 दिवसीय स्कैटिंग समर कैंप का शु:प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन कर बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर के प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश सिंह व वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी ओम प्रकाश गोयल जी ने किया ,

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा जी ने कहा कि जीवन में संतुलन बहुत आवश्यक है स्कैटिंग(पहियों पर चलना )गति में संतुलन एवं पहियों पर क्रियाकलाप करना है, उन्होंने कहा कि इस कैंप में 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों को नेशनल जिम्नास्ट स्कैटिंग कोच श्रीमती प्रियंका लवकुश शर्मा द्वारा भैया बहनों को पकड़कर स्कैटिंग सिखाया जा रहा है पहले दिन ही भैया बहनों ने इसके प्रति काफी रुचि दिखाई यह समर कैंप निशुल्क फ्री 10 दिवसीय है जीवन में नई नई पहल तथा नई नई एक्टिविटी हमारे तन मन को ठीक रखने के लिए आवश्यक है,

ओम प्रकाश गोयल ने श्रीमती प्रियंका लवकुश शर्मा व समस्त स्टाफ को शुभकामना देते हुए कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि इस विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री देवदत्त शर्मा जी लगभग 29 वर्ष से लोक शक्ति उत्थान समिति से जुड़े रहे हैं और आचार्य ज्ञान प्रकाश शर्मा सहित अपनी कुशल टीम के साथ क्षेत्र में भिन्न-भिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिवर्ष करते रहे है क्षेत्र में उन्होंने अपने परिश्रम से समाज के अंदर अलग ही पहचान बनाने में सफलता हासिल की है उन्हें विश्वास है कि अपने अनुभवों से इस विद्यालय को एक नई दिशा देकर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी नई पहचान देने में सफल होंगे,

ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश सिंह जी के मार्गदर्शन में लोक शक्ति उत्थान समिति पहले की भांति आगे भी समाज में व विद्यालय के हित में उठाए गए प्रेरणादायक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर उनको सहयोग करती रहेगी इस विद्यालय की प्रगति के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के माध्यम से एक नई पहचान देने का प्रयास करेगी,

बी डी आर डी के प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह जी ने अंत में सभी को अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

Show More
Close