[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

झोलाछाप डॉक्टरों और क्लिनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का चला कड़ा चाबुक

औरंगाबाद:- स्वास्थ्य विभाग फिलहाल कड़क मुद्रा में आ गया है। जहांगीराबाद में एसी एम ओ डा ऐ के भंडारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पैथालॉजी लैव, स्वास्थ्य क्लीनिकों की जांच पड़ताल शुरू की।

बिना वैध चिकित्सा डिग्री लिए जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों को सील कर दिया गया।

डा भंडारी ने बताया कि मोहन क्लीनिक, संजय क्लीनिक, सैनी क्लीनिक ,आर एस क्लीनिक,जीतू डैंटल क्लिनिक, रामौतार क्लीनिक, कय्यूम क्लीनिक जर्राही शिफा खाना, को सील कर दिया गया।

पैथालाजी लैब जो बिना किसी पंजीयन कराये चलाई जा रही थी उनमें से तारा पैथालॉजी निधि पैथालॉजी को भी सील कर दिया गया।

इसके अलावा वेदांता हास्पिटल,उदय हास्पीटल, सिटी हास्पीटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विभिन्न अनियमितताओं का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही समूचे कसबे में हड़कंप मच गया और अनाधिकृत रूप से चल रहे क्लीनिक और लैबों में ताले लगा संचालक भाग खड़े हुए।

डा भंडारी ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के कड़क तेवरों से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है और अपंजीकृत अयोग्य लोगों ने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क साधने शुरू कर दिए हैं।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close