[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गाजियाबाद

बिजली विभाग व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नंदग्राम में भारी रोष

गाजियाबाद: नंदग्राम निवासियों में बिजली विभाग व अपने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है उनका आरोप है कि काफी समय से उनके क्षेत्र में बिजली की स्थिति दिन पर दिन खस्ता हाल होती जा रही है जनता की समस्या को सुनने के लिए न कोई बिजली विभाग का अधिकारी तैयार है और न ही हमारा जनप्रतिनिधि  हम जाएं तो जाएं कहां बिजली के संकट के चलते बच्चों सहित लोगों में एलर्जी की बीमारी शुरू हो गई है ,

जनता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि  बिजली विभाग सोया हुआ है तो वो उठ जाए और अगर जनप्रतिनिधि सोए हुए है तो वो भी उठ जाए , क्योंकि समुचित नन्दग्राम के बिजलीघर ने उत्पात मचाया हुआ है , कुछ दिन पहले विभाग ने कहा कि हमारे यहाँ लोड ज्यादा है इसलिए 24 घंटे सप्लाई बंद रहेगी और हम अपने बिजलीघर की व्यवस्था ठीक करेंगे , लेकिन उसके 20 दिन बाद फिर से निवासियों की जान खा रहा बिजलीघर नन्दग्राम , आखिर आपको स्थिति नार्मल करने में कितने दिन , कितने साल , लगेंगे , जनता रोष करेगी तो काम नही करेंगे , जबाब मांगों तो जबाब उखड़े उखड़े देंगे , नन्दग्राम का नागरिक आखिर करे तो करे क्या , 4-5 दिन हो गए लगातार बिजली कटौती होते हुए , बिजली आये तो उसकी वोल्टेज 120-130 , इंसान नहाए क्या ओर निचोड़े क्या , कृपया करके जनप्रीतिनिधि संज्ञान लीजिए यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनता बिजली विभाग व जनप्रतिनिधि के खिलाफ सड़क पर उतारने को मजबूर होगी इसके जिम्मेदार यह खुद होंगे,

रिपोर्टर राहुल कंसल

Show More

Related Articles

Close