[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

नई शिक्षा नीति के तहत लर्निंग आउटकम व पाठ योजना पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

संभल : नगर के चंदौसी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल में विद्या भारती मेरठ प्रांत के निर्देशन में नई शिक्षा नीति के तहत 7 विषयों में से एक प्रमुख विषय लर्निंग आउटकम व पाठ योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक अशोक गर्ग जी, प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा जी और जिला समन्वयक नवनीत कुमार जी ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।
इस कार्यशाला का आयोजन तीन सत्रों में किया गया। इस कार्यशाला में संभल जिले के लगभग 20 प्रधानाचार्य और आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

प्रथम सत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा  ने NEP (National Educational Policy) के बारे में अवगत कराया। द्वितीय सत्र में जिला प्रशिक्षण प्रमुख श्री विनीत कुमार जी ने लर्निंग आउटकम विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा तृतीय सत्र में जिला समन्वयक श्री नवनीत कुमार जी ने पाठ योजना को किस प्रकार से तैयार करें के बारे में समझाया। इस संपूर्ण कार्यशाला में जिला आई०टी० प्रमुख गौरव गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Close