[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय आधारित आकलन पर कार्यशाला

सम्भल :बहजोई नगर में स्थित कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में विद्या भारती मेरठ प्रांत के निर्देशन में नई शिक्षा नीति के तहत 7 विषयों में से एक प्रमुख विषय विद्यालय आधारित आकलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक नरेश चंद्र, जिला समन्वयक नवनीत कुमार तथा सरस्वती विद्या मंदिर, संभल के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा के द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया |
कार्यशाला का आयोजन तीन सत्रों में किया गया जिसमें संभल जिले के प्रधानाचार्य और आचार्य बंधु उपस्थित रहे |
प्रथम सत्र में प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने कहा कि विद्यालय आधरित आकलन शिक्षकों को बच्चे की सीखने की प्रगति का निरीक्षण करने , समय पर प्रतिक्रिया देने और बच्चों के सीखने की कठिनाइयों को दूर करने में मदद करने के लिए सहायता प्रदान करता है | विद्यालय आधारित आकलन सूक्ष्म स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी में मदद करता है | आकलन इस तरीके से किया जाना चाहिए जिससे शिक्षकों पर बोझ न पड़े और उनके शिक्षण अधिगम को प्रभावित किया जा सके |


दूसरे सत्र में प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने विद्यालय आधारित आकलन की विशेषताओं, मानदंडों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आकलन का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत क्षमता की अनुभूति का मापन करना है। जिससे कि मनुष्य के लक्ष्य को प्राप्त करने का आकलन हम लगा सकते हैं। हम यह पता लगा सकते हैं कि लक्ष्य प्राप्त करने में उस व्यक्ति को कितना समय और कितने अधिक ज्ञान की जरूरत है। आकलन का सबसे ज्यादा प्रयोग विद्यार्थी के ऊपर किया जाता है।

तीसरे सत्र में जिला समन्वयक नवनीत कुमार ने कहा कि आकलन एक शिक्षार्थी को उसकी सीखने की प्रगति जानने में मदद करता है। शिक्षार्थियों के प्रदर्शन का आकलन न केवल शिक्षक को अकादमिक निर्णय लेने में मदद करता है, बल्कि उनके द्वारा अपनाई गई शिक्षण रणनीतियों, उनके शिक्षण स्तर पर प्रतिक्रिया भी देता है। आकलन सीखने का निर्धारक है।
इस अवसर पर अरुण विपिन शर्मा, अनमोल शर्मा, देवेश कुमार, रामपत सिंह, तालेवर सिंह, चंद्रपाल सिंह, राकेश कुमार शर्मा, जसवंत सिंह, सत्यपाल सिंह, निखिल कुमार, सत्येंद्र सिंह महेंद्र प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, छवींद्र कुमार, अतुल कुमार शर्मा, डालचंद चौधरी, भरत पाल सिंह आदि उपस्थित रहे |
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र मोहन ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया |

Show More

Related Articles

Close