[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrउत्तर प्रदेशखेल जगत

तीन किलोमीटर की दौड़ मात्र नौ मिनट में फतह

महमूदपुर परवाना के बिश्वंभर ने बल्लभगढ़ में कर दिखाया हैरतअंगेज कारनामा, गोल्डन मैन नीरज चोपड़ा ने किया सम्मानित

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) गरीबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उनको तलाशने संवारने और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु अवसर प्रदान करने की।

समीपवर्ती ग्राम महमूदपुर परवाना निवासी 19 वर्षीय बिशंभर पुत्र हरकेश जो कि मेहनत कश मजदूर है और अगौता ग्राम में हनुमान मंदिर के पास जगदीश के पहलवान होटल पर रोटी बनाकर गुजरबसर करता है। उसका शौक भी अजीब है।

किसी भी दौड़ स्पर्धा में भाग लेना और जीतना उसका प्रिय शगल है। गुरुवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में मस्तानी ग्राउंड पर आयोजित तीन किलोमीटर की दौड़ उसने मात्र 9 मिनट में फतह कर पहला स्थान प्राप्त किया। अपने ग्राम और जिले का नाम रोशन करने के साथ साथ बिशंभर ने इक्यावन हजार रुपए नकद पुरस्कार के साथ विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया है। विजेता ट्राफी भारत के सुविख्यात गोल्डन मैन नीरज चोपड़ा ने अपने हाथों प्रदान कर इस होनहार युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया।

बिशंभर की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close