[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrगौतमबुध नगर

जनरेटर के करंट से युवक की मौत

मेले में झूले पर कार्यरत था मृतक पोस्ट मार्टम के पश्चात पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नागेश्वर मंदिर के बाहर लगे सावन मेले में चंदौसी निवासी अरमान व जमशेद ने विद्युत चालित बड़ा हवाई झूला लगाया हुआ है। झूले पर धनौरा मंडी अमरोहा के पास एक गांव निवासी साजिद उम्र लगभग उन्नीस बीस वर्ष बतौर कारीगर तैनात था। रविवार को दोपहर साजिद झूले के पास लगे तंबू में मोबाइल पर बात करते हुए मोबाइल चार्ज करने के लिए जैनरेटर तार के पास आया अचानक उसका हाथ असावधानी वश जैनरेटर के नंगे तारों से चिपक गया। चीख पुकार सुनकर झूले वाले उसे निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल में साजिद की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना से मेला परिसर में शोक व्याप्त है।

रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close