[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrउत्तर प्रदेशगौतमबुध नगर

जिला कृषि अधिकारी के कारनामों से क्षुब्ध किसानों ने अधिकारी का पुतला फूंक कर जताया आक्रोश 

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों ने की कार्रवाई की मांग

औरंगाबाद(बुलंदशहर) जिला कृषि अधिकारी का पुतला दहन करके किसानों ने जिलाधिकारी से उनके काले कारनामों की जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ( टिकैत)की पंचायत सोमवार को खुटैल फ़ार्म हाउस पर आयोजित की गई। पंचायत में वक्ताओं ने जिला कृषि अधिकारी के उपर दुर्व्यवहार करने, फोन रिसीव नहीं करने तथा प्राइवेट दुकानों पर मिली भगत से यूरिया

बिक्री कराने के आरोप खुलकर लगाये। किसानों का कहना है कि जिला कृषि अधिकारी अपने चहेते दुकानदारों से यूरिया काला बाजारी में बिक्री करा रहे हैं। साथ ही शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे किसानों से दुर्व्यवहार और गाली गलौज तक करते हैं।

आक्रोशित किसानों ने पंचायत के बाद खुटैल फ़ार्म पर जिला कृषि अधिकारी का पुतला फूंक कर अपने आक्रोश का इजहार किया।

पुतला दहन करके किसान थाने जा पहुंचे और जिलाधिकारी के‌ नाम एक ज्ञापन कार्यवाहक थानाध्यक्ष महक सिंह बालियान को सौंपा जिसमें जिला कृषि अधिकारी पर उपरोक्त तमाम आरोप लगाते हुए उक्त अधिकारी की जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

साथ ही आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात दिलाने की मांग की गई है।

ज्ञापन पर मनोज कुमार, सुरेन्द्र गिरी गुलवीर सिंह नरेश राघव वीरपाल सिंह खैमकुमार पवन कुमार अनुज लोधी राकेश लोधी आदि के हस्ताक्षर हैं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close