[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पुलिस सुरक्षा कड़ी चौकसी के बीच शानोशौकत से निकला अलम का जुलूस

औरंगाबाद:- कस्बे में शनिवार को दोपहर मौहर्रम सात तारीख को अलम का जुलूस पूरी शानोशौकत के साथ निकाला गया। कर्बला के मैदान में पैगंबर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के प्रतीक अलम उठाये शिया संप्रदाय के सैंकड़ों लोग मर्सिया पढ़ते हुए चल रहे थे।

जुलूस का शुभारंभ मौहल्ला सादात स्थित बड़े इमाम बाड़े से सैयद रज़ा हैदर ने मर्सिया पढ़ते हुए किया। जुलूस में शामिल लोग शोक के प्रतीक काले वस्त्र धारण किये नंगे पैरों चल रहे थे। अलम उठाने वालों में नन्हे मुन्ने भी शामिल थे। मेन बाजार छैपीवाडा होता हुआ जुलूस बुर्ज पहुंचा तो शोगवारो ने मातम शुरू कर दिया। मातम के दौरान इमाम हुसैन, या अली, के नारे बुलंद करने के साथ शोगवारों ने जंजीरों छुरी आदि से खुद को लहूलुहान कर दिया। सिर और छाती पीटने वाले लोगों को देख दर्शकों की आंखों में भी आंसू भर आए। पुनः बड़े इमाम बाड़े पहुंच कर पुनः जोर शोर से मातम किया गया। तब्बरूक तकसीम कर जुलूस का समापन किया गया।

थाना प्रभारी राजपाल तौमर कस्बा चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के सारे रास्ते मौजूद  रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close