[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

लेन देन के विवाद में युवक ने सरार्फ पर तानी रिवाल्वर

औरंगाबाद:- मेन बाजार में मामू टिक्की वाले के पास ग्राम परवाना निवासी प्रमोद वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा की सर्राफे की दुकान है। उसकी कुछ रकम ईलना गांव निवासी गजेन्द्र लोधी की तरफ बकाया थी। शनिवार को प्रमोद को गजेन्द्र सर्राफा बाजार कसाई वाडा चौराहे पर मिला। वहां उसने अपनी बकाया रकम का तकादा किया तो आरोप है कि गजेन्द्र ने प्रमोद पर रिवाल्वर तान दी और जान से मार डालने की धमकी दी। कसाई बाडे चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया।

रविवार को सुबह प्रमोद अन्य सर्राफा व्यापारियों को साथ लेकर गजेन्द्र की जहांगीराबाद रोड़ स्थित दुकान पर पहुंचा। व्यापारी गजेन्द्र सिंह को कसबा चौकी पर ले गये। वहां से मामला थाने पहुंचा। एस ओ राजपाल तौमर के समक्ष हुई वार्ता में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अपनी रकम बकाया बताई। जहां व्यापारी ने अपनी पचास साठ हजार की रकम बकाया बताई वहीं गजेन्द्र ने दुकान दार पर घटिया सामान देकर लूट मचाने का आरोप लगाते हुए अपनी रकम बकाया बताई। आरोप प्रत्यारोप के बाद आपसी रजामंदी से मामला रफा दफा कर दिया गया।

थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने बताया है कि दोनों पक्षों की सहमति से मामला निपटा दिया गया है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close