[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मैजिक शो के माध्यम से केई सामाजिक  कुरीतियों  पर किया कुठाराघात 

दनकौर: आज बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दनकौर में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नरेंद्र भारद्वाज जी ने मैजिक शो के माध्यम से  केई सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए बताया कि वर्तमान समय में छात्र किस प्रकार नशे की लत से अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं छात्र इससे कैसे बच सकतें हैं।

रूढिवादी अंधविश्वास,भूत प्रेत चुड़ैल चंडाल आदि प्रपंचों के जाल मैं फंसाकर अनेक ठग विभिन्न प्रकार के हाथ की सफाई द्वारा हमारी बहिन बेटियों को ठग लेते हैं हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। उन्होने अपनी हाथ की सफाई से तिरंगा झंडा बनाकर यह समझाया कि हमें अपने तिरंगे का सदैव सम्मान करना चाहिए अपने गरूजों व माता पिता और बड़ों का सम्मान कर अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत मैं प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी ने नरेंद्र भारद्वाज जी का आभार व्यक्त किया ।राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Show More

Related Articles

Close