[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मौहर्रम के सिलसिले में ताजिया जुलूस शानोशौकत से निकला

कर्बला में तजिये सुपुर्द ए खाक कर किया रंजोगम का इजहार

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मौहर्रम दस तारीख को कसबे में ताजिया जुलूस पूरी शानोशौकत से निकला। ताजिया जुलूस में शामिल शोगवार काले वस्त्र धारण कर नंगें पैरों मर्सिया पढ़ते मातम मनाते रंजोगम का इजहार करते हुए चल रहे थे।

दोपहर को बड़े इमाम बाड़े से जुलूस का आगाज  हुआ। जुलूस में आगे आगे अलम उठाये लोग चल रहें थे। पीछे शोगवार दर्जनों ताजियों को सिरों पर धारण कर नंगें पैरों इमाम हुसैन याअली के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कर्बला में पहुंच कर शोगवारो के सब्र का बांध टूट गया वो इमाम हुसैन को याद करते हुए मातम करने लगे। मातमी माहौल में ताजियों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। पूरे एतराम और अदब के साथ सजदा करते हुए लोगों ने तब्बरूक तकसीम किया और मातमी माहौल में शोगवार घरों को वापस लौट गए।

जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। प्रशासन की नुमाइंदगी स्वयं एस डी एम सदर अरविंद कुमार सिंह ने की थाना प्रभारी राजपाल तौमर सभी एस आई ,कसबा चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के सारे रास्ते साथ रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close