[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण में  वार्ता कर दनकौर के बाईपास की स्वीकृति कराई

ग्रेटर नोएडा:- आज  29 अगस्त को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में वार्ता हुई इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया क्षेत्र के किसानों की मुख्य से रूप से इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को 3640 प्रति वर्ग मीटर मुआवजा, किसानों का 64.7% मुआवजा, आवादी निस्तारण, गांवों के विकास से संबंधित स्ट्रीट लाइट मार्ग आदि समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह एसीओ रविंद्र सिंह ओएसडी शैलेंद्र सिंह ओएसडी महराम सिंह, सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता हुई वार्ता के दौरान दनकौर के बाईपास से खेड़ादेवत का रोड व दनकौर का श्मशान घाट की भी स्वीकृति करवाई अधिकारियों को निर्देश दिया दनकौर के बाईपास के जल्दी से जल्दी बनाया जाए

इस मौके पर सोरन प्रधान, बृजेश नवादा, सतीश कनारसी, अरविंद सेक्रेटरी, जीतन नागर, आशु अटटा, विक्रम नागर, शयामवीर सिंह, सुभाष भाटी,विदेश नागर, दुर्गेश शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close