[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भाई बहन के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व लगातार दूसरे दिन मना धूमधाम से

रक्षा सूत्र बांध कर लिया रक्षा का वचन ,बसों में रही भारी भीड़ भाड़

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। भाई बहन के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर बहिनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी सजाकर रोली चावल से तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर मूंह मीठा कराया।साथ ही उनके दीर्घायु होने और मंगल मय सुखद जीवन की कामना की।


भाईयों ने भी अपनी बहिनों को रक्षा का वचन देते हुए नकद धनराशि उपहार वस्त्र आदि प्रदान किए।
राखी बांधने, बंधवाने के लिए भाई बहनों का एक दूसरे के घर आने जाने का तांता लगा रहा। बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। राखी, मिष्ठान, उपहार,रैडीमेट वस्त्रों की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी। पर्व की भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस ने सड़कों पर कड़ी चौकसी बरती। थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने रोड़ मार्च कर सुरक्षा की कमान स्वयं संभाली।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close