[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

7 सितंबर को होगा लाला रामगोपाल वैदिक शोध संस्थान का उदघाटन

7 सितंबर को होगा लाला रामगोपाल वैदिक शोध संस्थान का उदघाटन

बुलंदशहर:- लाला रामगोपाल जी की दशम पुण्य स्मृति में रामा रॉयल रेजीडेंसी में भवन व यज्ञशाला बनकर तैयार, परम ग्रुप के एमडी राजीव कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व0 लाला राम गोपाल जी परिपक्व , समझदार, दूरदर्शी, अनुभवी थे। उनके जीवन में उत्साह ,कर्तव्य निष्ठा तथा समय की परिपक्ता काफी महत्व रखती थी, व कर्म- योगी थे। स्वामी दयानंद के विचारों एवं वैदिक धर्म में उनकी गहरी आस्था निष्ठा थी। “सादा जीवन उच्च विचार” के साथ वह क्रियात्मक रुप थे । यह संस्थान उन्हीं के विचारों एवं गुणों को आगे बढ़ाने हेतु स्थापित किया गया है।

लाला रामगोपाल वैदिक शोध संस्थान का 7 सितंबर को उदघाटन व 7 सितंबर 2021 दिन मंगलवार को रामा रॉयल रेजीडेंसी स्थितयाना रोड बुलंदशहर मे प्रातः 9 बजे यज्ञ व 12 बजे प्रसाद वितरण होगा

 

विज्ञापन व खबरों के लिए संपर्क करें:- 8006251800 या क्लिक करें:- Globalnews 24×7 whatsApp group

विज्ञापन व खबरों के लिए संपर्क करें:- 8006251800 या क्लिक करें:- Global news 24×7

Show More

Related Articles

Close