Bulandshahr
सरस्वती विद्या मंदिर ने भी निकाली तिरंगा शोभा यात्रा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) सरस्वती विद्या मन्दिर शिवनगर के नन्हे मुन्नों ने शनिवार को तिरंगा शोभा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ प्रबंधक ललित कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने रैली की अगुवाई करते हुए स्वयं तिरंगा उठा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय से शुरू होकर मौहल्ला जाटान, इलाहाबाद बैंक मेन, सदर बाजार अजीजाबाद चामुंडा मंदिर जहांगीराबाद रोड़ भावसी रोड़ होते हुए यात्रा पुनः स्कूल पहुंच कर संपन्न हुई।
रैली में शामिल विद्यालय का वाद्य घोष देश भक्ति गीत की मधुर धुनें बिखेरता हुआ चल रहा था जिसे लोगों ने भरपूर सराहा। रैली में शामिल गणमान्य लोग व स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय जय कार करते चल रहे थे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी राजपाल तौमर प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा प्रबंधक ललित कुमार शर्मा डॉ गजेन्द्र सिंह लोधी नवनीत गुप्ता शंकर लाल ऋषि पाल भड़ाना चमनप्रकाश जयप्रकाश गुप्ता प्रमोद तपन कुमार अभिषेक शर्मा जीत सिंह दयाचंद ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर धर्म जागरण मंच रक्षा सूत्र विभाग संयोजक ऋषि पाल भड़ाना ने थाना प्रभारी राजपाल तौमर व सभी पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधें।
रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल
,