[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

आजादी के अमृत महोत्सव पर नाराक्ष के युवाओं ने निकाला तिरंगा यात्रा

चिलकहर (बलिया) ।आजादी के 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लाक चिलकहर के ग्राम नराक्ष के युवाओं ने पूरे जोश-खरोश उत्साह के साथ श्री नाथ बाबा मठ से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।

आजादी के 75 वें साल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान से प्रभावित होकर नराक्ष के युवा सैकड़ों मोटर साइकिल के काफिले के साथ आजाद चौराहा रसड़ा , भगत सिंह तिराहा रसड़ा पर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माधोपुर संवरा होकर लगभग 6 बजे शहीद पार्क गोपालपुर गगनभेदी नारों के शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

वहां से यह तिरंगा यात्रा चिन्तमणिपुर होकर नराक्ष गा़व में समाप्त हुआ। इस तिऱंगा यात्रा में मुख्य रूप से संजय तिवारी, त्रिपुरारी शंकर तिवारी, शशि कांत तिवारी, शिव गोविंद राम, राज दीपक तिवारी, सुधीर कुमार चौहान सहित सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने सहभागिता किया।

रिपोर्ट संजय राय

Show More

Related Articles

Close