[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

राम-ईश अकादमिक पुरस्कार समारोह – 2024 हुआ आयोजित

ग्रेटर नोएडा :राम-ईश इंस्टीट्यूट में वार्षिक पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर. सी. शर्मा एवं आमंत्रित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई
इस कार्यक्रम में डॉ. वाई के गुप्ता, प्रोफेसर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को मुख्य अतिथि एवं मिस ऋचा विज, उपाध्यक्ष, इंपीरियल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, गौतमबुद्धनगर को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।
वार्षिक पुरस्कार समारोह में छात्रों, संकाय सदस्यों और स्टाफ सदस्यों को 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के दौरान उनकी अकादमिक उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
हर्षिता शर्मा (बी.फार्म), छवि वर्मा (डी.फार्म), मोहित कुमार (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), दिब्या कुमारी (बैचलर ऑफ एजुकेशन) को “स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया
मास्टर ऑफ फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों डॉ. सूरज पाल सिंह (फार्मेसी विभाग), डॉ. सुरेश नागर (बी.एड, विभाग), श्री रोहिम मोमीम (इंजीनियरिंग विभाग) को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान राम-ईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंध निदेशक मिस प्रतिभा शर्मा एवं शिखा सिंह, प्राचार्य, राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल, डॉ. पल्लवी मनीष लाव्हाले, प्राचार्य, फार्मेसी संस्थान, मनीष कुमार विश्नोई, प्राचार्य इंजीनियरिंग संस्थान और डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य, शिक्षा संस्थान, डॉ. संदीप कुमार बंसल, विभागाध्यक्ष, डिप्लोमा इन फार्मेसी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Close