[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

दो पोखरों की जमीन कब्जा मुक्त कराने की हुई कार्रवाई

वाल्मीकि समाज की शिकायत पर एस डी एम स्याना के आदेश पर हुई कार्रवाई

औरंगाबाद( बुलंदशहर) राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को ब्लाक जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम महमूदपुर परवाना पहुंच कर पोखर गाटा संख्या 1473तथा 1509 में कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की। राजस्व विभाग की यह कार्रवाई वाल्मीकि समाज के लोगों की शिकायत पर एस डी एम स्याना मधुमिता सिंह के आदेश पर औरंगाबाद थाना पुलिस को साथ लेकर की गई।

कार्रवाई का विवरण देते हुए कानूनगो स्याना श्री पाल सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 1473का रकबा 1.071हेक्टेयर में राजस्व टीम ने अपनी देखरेख में ढूला बंधवाकर ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह को डौल बनवाने के निर्देश दिए गए हैं,।

गाटा संख्या 1509का रकबा 0.571हैक्टेयर में ईख व धान की फसल खड़ी पाई गई। अतः उक्त फसल की नीलामी एस डी एम स्याना की अनुमति मिलने पर कराई जाएगी और उसके बाद कब्जा मुक्त कराई जाएगी।

राजस्व टीम में कानूनगो श्री पाल, लेखपाल सुरेश चंद्र, तरूण कुमार और विपिन शर्मा शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close