[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री राधा रानी जन्म महोत्सव पर राधा-कृष्ण मंडल दनकौर द्वारा हुआ विशाल कार्यक्रम का आयोजन

दनकौर: श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में श्री राधारानी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर राधा-कृष्ण मंडल द्वारा पहली बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां, इत्र बर्षा , राधा रानी का खजाना व विशाल भवन आकर्षण का केंद्र रहे,

इस कार्यक्रम में बाहर से आए प्रसिद्ध कलाकार विपिन श्याम दीवाना, देव श्याम दीवाना, नवीन, भावना सिंह ,करण ,व ललित नंदन ने पंडाल में उपस्थित हजारों भक्त जनों का अपने-अपने मनमोहक भजनों से भक्तों का मन मोह लिया ,

वहीं पहली बार आयोजकों द्वारा भक्तों के लिए ₹10 का कूपन जारी कर लॉटरी द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में राधा रानी की सोने की नथ, द्वितीय पुरस्कार चांदी की बांसुरी, तृतीय पुरस्कार चांदी के बिछुआ, निकाल कर भेंट किए गए यह कूपन कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तजनों के सामने बच्चे के द्वारा निकलवा कर दिए गए,

इस भव्य कार्यक्रम का शुप्रारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार भाटी ने राधा रानी के चरणों में ज्योति प्रज्वलित कर किया, इस मौके पर राधा-कृष्ण मंडल के कार्यक्रम संयोजक मुकेश जोशी ,मैनेजर रणबीर नागर, करतार बिधूरी ,धर्मी भाटी, प्रबंधक व कुशलता के साथ मंच संचालन कर रहे संदीप कुमार जैन ने कार्यक्रम में आए अतिथि दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह , नीरज सरपंच ,मुकेश गोयल आड़ती ,मनीष अग्रवाल, शैलेंद्र नागर ,नवीन शर्मा , हरशरण पंडित जी ,संजय गोयल, हरीश, श्रीनिवास अग्रवाल, मौहम्मद सैफी पत्रकार, ओम प्रकाश गोयल पत्रकार, आशीष सिंघल पत्रकार सहित काफी भक्तों का स्वागत किया पुलिस द्वारा भी कार्यक्रम की व्यवस्था चुस्त देखने को मिली

Show More

Related Articles

Close