[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

मिगसन जोरबाग ग्रुप पर फर्जीवाड़ा कर रुपए हड़पने का आरोप

फर्जीवाड़ाके विरोध में किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: आज  किसान एकता संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बृजेश‌ नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के मिक्सिंग ग्रुप के डायरेक्टर के नाम ज्ञापन दिया, संगठन के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन भाटी ने बताया ग्रेटर नोएडा में मिगसन जोरबाग ग्रुप द्वारा ग्रेटर नोएडा में विला बनाए जा रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ही एक विला मिगसन जोरबाग ग्रुप को संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान ने बुकिंग करायी बुकिंग‌ केे 30 लाख रुपए दिए जो विला बुकिंग किया वह पहले से ही किसी और को बेच दिया गया जब इसकी जानकारी विला खरीदार को प्राप्त हुई विला खरीदार ने मिगसन जोरबाग ग्रुप में संपर्क कर समस्या का निस्तारण करने को कहा मिगसन ग्रुप द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया मिगसन जोरबाग ग्रुप द्वारा विला खरीदार के साथ फर्जीवाड़ा कर रुपए हड़पने का काम किया ,

ग्रेटर नोएडा मिगसन जोरबाग साइड पर डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने कहा अगर 15 सितंबर तक समस्या का समाधान नहीं किया तो मिगसन जोरबाग ग्रुप‌ के सभी कार्य को बंद करा कर महापंचायत कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर मेहरबान प्रधान, वनीष प्रधान, बृजेश नागर, सतीश कनारसी, अरविंद सेक्रेटरी, पवन भाटी, पप्पे नागर, विक्रम नागर, सहदेव चोटीवाला, विदेश नागर, आशु अट्टा, परवेज खान,‌ दुर्गेश शर्मा, शाहरुख खान, आदि लोग मौजूद रहे

 

Show More

Related Articles

Close