[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एन पी एस में हुआ विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह

योगेश बने हैड बाय, रूपांशी हैड गर्ल

औरंगाबाद (बुलंदशहर)नेशन पब्लिक स्कूल शिवनगर में बुधवार को विद्यालय परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। परिषद में चयन का आधार उपलब्धि, योग्यता साक्षात्कार एवं मतदान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, चेयरपर्सन कैलाश चंद्र अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट तथा प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का गठन अत्यंत महत्वपूर्ण है। जहां एक ओर परिषद में शामिल विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदारी की भावना महसूस करते हैं वहीं वो विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी परिषद में शामिल बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यायक ने उनसे निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य और दायित्व निभाने का आग्रह किया।
विधायक संजय शर्मा, चेयरपर्सन कैलाश चंद्र अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट,मनु अग्रवाल प्रिया अग्रवाल,शरद कुमार सिंह ने विद्यार्थी परिषद के छात्रों को सेशै और बैज पहनाकर सम्मानित किया। तथा उनको कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई।
योगेश को हैड बाय,रूपांशी को हैड गर्ल, प्रियांशु को डिप्टी हैड बाय, खुशी को डिप्टी हैड गर्ल, चंचल और तुषार को स्पोर्ट्स इंचार्ज, दीक्षा और हर्ष शर्मा को अनुशासन इंचार्ज,रितु व निशांत को एक्टिविटी इंचार्ज,प्राची व दीपांशु को एसैंम्बली इंचार्ज, काजल को डिस्प्ले बोर्ड इंचार्ज बनाया गया।


विद्यालय द्वारा निर्धारित चारों सदनों गांधी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन, और नेहरू सदन के कैप्टन व वाइस कैप्टन बनाए गए बच्चों को नरेश तायल, मनोज गुप्ता, त्रिलोक चंद, रामेश्वर सिंह, अशोक कुमार शर्मा हैमंत अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल डॉ गजेन्द्र सिंह मोहित बंसल शिवम सोनू ने बैज व सैशे पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सत्र 21 -22में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संजय शर्मा ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। तथा विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने के साथ मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा का अर्थ छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है परिषद में चयनित कर नेतृत्व क्षमता का विकास करना है ।उप प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संजू शर्मा, आलिया खान, सविता शर्मा,ज्योति, बुशरा रज्जाक बुशरा ख़ान शिल्पी गोयल माधव सिंघल मुनेन्द्र राघव मोहित शर्मा सारिका शिवम् आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close