[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एक शाम खाटू नरेश के नाम, भक्तिमय गीतों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

हारे के सहारे की मच गई धूम

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मौहल्ला गुलावठी स्थित कविश अग्रवाल के आवास पर मंगलवार की देर शाम गणेश उत्सव के दौरान एक शाम खाटू नरेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरठ से पधारे श्री खाटू श्याम सालासर धाम सेवा समिति के लोकप्रिय कलाकारों ने खाटूश्यामजी जी का भव्य मनोहारी दरबार सजाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद अग्रवाल व सतीश चंद्र अग्रवाल ने सपत्नीक बाबा के दरबार में ज्योति प्रचण्ड करके किया। समिति अध्यक्ष हरी किशन गर्ग को पगड़ी पहनाकर शाल भेंट कर राम अवतार अग्रवाल ने सम्मानित किया। समिति के सभी कलाकारों व सदस्यों का आयोजकों ने श्याम पट्का पहनाकर भाव भीना स्वागत सत्कार किया।

मवाना से पधारी लोकप्रिय महिला कलाकार ने श्याम बाबा का गुणगान मनोहारी स्वर में अनेक भक्ति गीतों का गायन करके किया।

समिति के कलाकारों गोपाल प्रजापति, आयुष कंसल और रविमोहन आदि ने भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिखाया। भक्ति गीतों को गुनगुना रहे श्रोताओं ने देर रात तक भक्ति सागर में जमकर डुबकी लगाई।

खाटूश्यामजी जी की आरती उतारी गई और भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

व्यवस्था में संजय गिरी अशोक गिरी हिमांशु कुमार, अभिषेक, शानू सर्राफ, दीपांशु,गगन, आदि ने सहयोग किया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, राजेन्द्र पंसारी उर्फ मक्खन लाल, डब्बूजी सर्राफ दीनू अग्रवाल राजीव गुप्ता निखिल गर्ग सोनू ग्रीस कुमार प्रमोद कुमार, पवन कुमार, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close