[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नाचते गाते रंग बरसाते श्रृद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी पर श्रृद्धा पूर्वक गणेश भगवान का किया विसर्जन

होली खेली,अबीर गुलाल उड़ाया और डी जे बजाया

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नौ दिन चले भव्य गणेश उत्सव का शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकालकर विसर्जन कर समापन किया गया।

कस्बे में मौहल्ला गुलावठी में कविश अग्रवाल के यहां, जाटान में ध्रुव सिंघल के आवास पर,अजीजाबाद में रामू लोधी मैरिज होम वालों के आवास पर, मौहल्ला जाटवान में लल्लू सिंह के आवास पर मौहल्ला सराफा में उत्तम कुमार वर्मा के आवास पर गणेश उत्सव आयोजित किए गए थे। सभी स्थानों पर श्रृद्धालुओं ने सुबह शाम गणेश उत्सव में आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया ‌।

शुक्रवार को गणेश भगवान की भव्य शोभायात्रायें निकाली गई। श्रृद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और होली खेली। गणपति बप्पा मोरया की धूम रही और श्रृद्धालुओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।

जुलूस के दौरान थाना प्रभारी राजपाल तौमर कड़ी चौकसी बनाए चल रहे थे। श्रृद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं को पवित्र गंगाजल में ब्रजघाट आदि में ले जाकर विसर्जन किया। इसी के साथ नौ दिन चले गणेश उत्सव का समापन हो गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close