[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

 विवेकानंद विद्यापीठ के पीड़ित छात्रों व अध्यापिकाओं को जिला प्रशासन से क्या मिल पाएगा न्याय

 एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दनकौर नगर पंचायत सचिव सीमा राघव को तुरंत जांच कर आख्या देने को कहा

  •  एक पीड़ित टीचर्स के परिजनों ने कोई सुधार ना होते देख जिम्स कासना से छुट्टी करा कर यथार्थ हॉस्पिटल में कराया दाखिल ,एक और टीचर्स हुई बीमार सूखा मल में करा रही हैं अपना इलाज,

दनकौर(गौतमबुद्ध नगर) कस्बे के विवेकानंद विद्यापीठ में पिछले दिनों विद्यालय के बराबर में स्थित श्री द्रोण गौशाला की तरफ से आ रही भयंकर बदबू के कारण विद्यालय के टीचर और बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पहुंचाया गया वहां पर 2 टीचरों की स्थिति खराब होते देख जिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया बाकी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया

विद्यालय के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने इस संबंध में गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी महोदय सहित अधिकारियों से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है

इनका आरोप है कि विद्यालय के बराबर मे श्री द्रोण गौशाला स्थित है दिनांक 08/09/2022 दिन बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 09:00 बजे गौशाला की तरफ से भयंकर बदबू आनी शुरू हो गई। इस बदबू से विद्यालय के लगभग 18 बच्चें और दो टीचर बीमार हो गए। कुछ बच्चों का इलाज स्कूल में ही डॉक्टर बुला कर करवाया गया और जो बच्चे और टीचर ज्यादा गंभीर थे उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दनकौर में भर्ती कराया गया। यहाँ से बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को यह के कर ले गए कि हम अपने बच्चो का इलाज अपने आप कराएंगे। लेकिन दो टीचर्स की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दनकौर से जिम्स अस्पताल कासना के लिए भेज दिया गया। नगर पंचायत दनकौर और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली दनकौर को सूचना दी गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र में कहा कि  जब इस संबंध में श्री द्रोण गौशाला को संचालित करने वाले दबंग व्यक्ति कोषाध्यक्ष कहते हैं कि “हम तो ऐसे ही करेंगे जो मेरा बिगाड़ा जाए वो बिगाड़ ले। इससे प्रतीत होता है कि जो कमजोर व्यक्ति है तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होगी। अतः आपसे निवेदन है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो

इस संदर्भ में जब ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल ने संस्था के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्यालय के प्रबंधक के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया दूसरी तरफ इस घटना को लेकर गौशाला समिति सहित स्टाफ के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं,

विद्यालय के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने बताया कि उन्हें कहीं से भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो सोमवार को विद्यालय खुलने पर आगे की रणनीति तय करेंगे यदि आवश्यक हुआ तो छात्रों व स्टाफ के साथ मिलकर न्याय मिलने तक आंदोलन चलाएंगे निराश व हताश दिख रहे प्रबंधक ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है वह मजबूर होकर विद्यालय बंद कर परिवार सहित कस्बा दनकौर को छोड़कर बाहर चले जाएंगे जिसका प्रशासन जिम्मेदार होगा,

इस संदर्भ में जब दनकौर कोतवाल प्रभारी राधारमण से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं व इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को पूरा न्याय दिलाया जाएगा

Show More

Related Articles

Close