[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

 ग्रामीण सरकारी लाभकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें – डॉ भोला सिंह

ग्राम ईलना में लगा सरकारी मैगा कैम्प, 17विभागों ने लगाये प्रचार स्टाल

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) बुलंदशहर के भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने ग्राम और ग्रामीणों का स्तर सुधारने के उद्देश्य से अनेक लाभकारी योजनाओं को लागू किया है। विधावाओं और निराश्रितों को पैंशन किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सभी वर्गों को लाभकारी योजनाओं को लागू किया है। सभी पात्र इनका भरपूर लाभ उठायें। सांसद डॉ भोला सिंह सोमवार को ग्राम ईलना में धनुष फ़ार्म हाउस में सरकारी योजना प्रचार शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व शिविर में पहुंचे सांसद का ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह की अगुवाई में माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया। ग्राम प्रधान ने बुके भेंट कर सांसद को सम्मानित भी किया।

शिविर स्थल पर पशुपालन,चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्म आपूर्ति, कृषि, विकास, डूडा आदि 17सरकारी विभागों ने स्टाल लगाए और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। समस्या समाधान हेतु आवेदन पत्र स्वीकार किए गए। सैंकड़ों पात्रों ने शिविर में शिकायत दर्ज कराई और आवेदन पत्र जमा कराये।      इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य (पश्चिम) नेमपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख जहांगीराबाद मनोज प्रधान, पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी, सोनू लोधी, मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह बी डी ओ जहांगीराबाद रामकुमार शर्मा,ए डी ओ पंचायत योगेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान खेतल सिंह,नैन सिंह,छत्तर सिंह गंगा राम, पशुचिकित्साधिकारी डॉ अंकुर चौहान, आपूर्ति विभाग के अभिषेक कुमार, डॉ पुष्पेन्द्र, सुदेश कपासिया, देवेन्द्र कुमार रोहतास कुमार रोशन लाल राजीव कुमार कुलदीप गिरी मुकेश राघव करन राघव नीलम कु निधि आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close