[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर ने चुना अपना नया नगर अध्यक्ष

दनकौर: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर (गौतम बुध नगर) ने श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में आम सभा की बैठक कर वर्ष 2022 – 23 के लिए सर्वसम्मति से अपना नया अध्यक्ष, प्रबंधक व कोषाध्यक्ष चुना,

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 सितंबर की रात्रि को श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया इस बैठक में पूर्व कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित कस्बे के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे व पूर्व कमेटी द्वारा सभी के सामने संस्था का जमा खर्च प्रस्तुत किया तथा आगामी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और उपस्थित सभी स्वजनों से अध्यक्ष प्रबंधक व कोषाध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे गए

जिस पर सभी ने टेंट व्यवसायिक 75 वर्षीय संघ के पुराने कार्यकर्ता व समाज को समर्पित कांति चंद्र गोयल को अध्यक्ष, युवा कर्मठ कार्यकर्ता विपुल गोयल को प्रबंधक व दनकौर भाजपा सेक्टर संयोजक दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी अतुल मित्तल को कोषाध्यक्ष चुना गया साथ ही इन तीनों को ही अपनी कमेटी चुनने का अधिकार दिया गया,

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष हिमांशु तायल, प्रबंधक शिवा जैन, कोषाध्यक्ष वैभव मित्तल, कमल गोयल ,अनिल गोयल, कुशाग्र गोयल ,अनिल मांगलिक ,राघव सिंघल ,भरत मित्तल ,अशोक गोयल जूते वाले ,गोपाल कृष्ण बजाज, नीरज गोयल ,हिमांशु गोयल, सचिन गोयल ,विकास गोयल सहित काफी लोगों ने अपने विचार रखे ,

लोक शक्ति उत्थान समिति, ॐ दिव्य ज्योति रथ के संयोजक व ग्लोबल न्यूज 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल ने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि सभी से आशा रखते हैं कि अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए समाज के हित में नए आयाम को अंजाम देंगे और समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अपने पूर्वज महाराजा अग्रसेन जी के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे

Show More

Related Articles

Close