[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने की भावसी में जांच पड़ताल

शौचालयों में गड़बड़झाले की हुई थी शिकायत, महिला ग्राम प्रधान रही नदारद पति ने कराई उपस्थिति दर्ज

औरंगाबाद (बुलंदशहर) अपात्रों को शौचालय योजना में शामिल करने, पुराने बने शौचालयों को नये दर्शाकर सरकारी धन हड़प लिए जाने की शिकायत की जांच पड़ताल करने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार शुक्रवार को ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम भावसी पहुंचे। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर ग्राम प्रधान और शिकायत कर्ता को तलब किया। महिला ग्राम प्रधान अनीता देवी के स्थान पर उनके पति भीमरतन पंचायत कार्यालय पर आये। शिकायत कर्ता रोशन लाल राहुल ने पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। अनिल कुमार ने ग्राम पंचायत सचिव विभोर मलिक को साथ लेकर संघ रत्न गौतम, अनिल कुमार, राजेन्द्री देवी, सचिन ठाकुर रेखा शर्मा लोकेंद्र शर्मा सुरेन्द्र सिंह आदि के शौचालयों की मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

शिकायत कर्ता रोशन लाल राहुल का आरोप है कि ब्लाक अधिकारियों से सांठगांठ करके ग्राम प्रधान ने अपात्र लोगों को शौचालय योजना में शामिल कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया है। अपात्रों ने पुराने बने शौचालयों को नये दर्शाकर सरकारी धन हड़प लिया है। साथ ही शिकायत होने पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने नया प्लास्टर कराकर अपने कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास किया है। शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक की गई थी। जिसके चलते अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की।

अनिल कुमार ने जांच रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपै जाने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जांच अधिकारी शौचालय निर्माण में अनियमितताओं पर काफी नाराज़ होते दिखाई पड़ रहे थे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close