[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण बिजली विभाग में चल रहा परिवारवाद के कारण 120 इलेक्ट्रीशियन हुए बेघर

120इलेक्ट्रिशियन 1992 से अथॉरिटी में कार्यरत हैं और 28 जून 2022को आदेश दे दिया कि आपकी सेवा 30 जून को कार्य से समाप्त 

 

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण में चल रहा परिवारवाद के कारण 20 साल से ज्यादा इलेक्ट्रीशियन विभाग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन ओ को हटा दिया गया है जो 2 महीने से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे हैं 120 लोग हैं करीब जो बेरोजगार कर दिए गए हैं  नए लगे हुए लोगों की कुछ लिस्ट भी जारी की जा रही है  डीजीएम खजान सिंह ने जो आज कानपुर में कार्यरत हैं अपने ही परिवार के 10 से अधिक लोगों को अथॉरिटी में लगाया है इसी क्रम में सतपाल भाटी और पाराशर जैसे अनेकों अधिकारियों ने अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदारों को लगाया, इस करके ऐसे काफी सारे अधिकारी हैं सब की जांच के आधार पर उन समस्त कर्मचारियों को हटाया जाए जो अयोग्य हैं और सिफारिश पर लगाए गए हैं जिनका कोई रोजगार नहीं सिर्फ आजीविका अथॉरिटी ही उनका एकमात्र साधन था की रोजी-रोटी छीनने वालों पर ठोस कार्रवाई की भी इलेक्ट्रीशियन मांग कर रहे हैं

सवाल :  20 साल से कार्यरत 120 कर्मचारी जो निकाले गए हैं क्या सभी अयोग्य हैं

योग्य और कुशल इलेक्ट्रिशियन को तुरंत लगाने की कार्यवाही की मांग

परिवारवाद को हटाने की तुरंत कार्यवाही जहां परिवारवाद होगा वहां पर कार्य नहीं हेकड़ी चलती है अपनी मांग को लेकर उपस्थित गण रणवीर सिंह

लोकेश, नौबत ,अशोक, गुलशन, मारकंडे भाटी सुनील शर्मा सुभाष इत्यादि

रिपोर्ट हरवीर

Show More

Related Articles

Close