[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ताजिया जुलूस निकाला,कर्बला में किये सुपुर्द ए खाक

मातमी माहौल में शोगवारों ने ताजियों के साथ किया मातम,नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश पाण्डेय रहे मौजूद

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) चेहल्लुम का समापन रविवार को ताजिया जुलूस के साथ किया गया। रविवार शाम पांच बजे कुर्बान अली के इमाम बाड़े से ताजियों का जुलूस शुरू हुआ। मर्सिया सलीम अब्बास और जाहिद अली ने पढ़ा। शिया संप्रदाय के लोग शोक के प्रतीक काले वस्त्र धारण किये नंगे पैरों मातम मनाते रंजोगम का इजहार करते चल रहे थे। जुलूस में आगे आगे अलम उठाये लोग चल रहे थे। कुछ युवकों ने तिरंगा झंडा भी लिया हुआ था। जुलूस में दर्जनों ताजियों को सिरों पर धारण किए लोग चल रहे थे। बच्चों ने भी ताजिये उठाये हुए थे। स्याना रोड, पवसरा तिराहे होता हुआ जुलूस कर्बला पहुंचा जहां शोगवारों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके परिजनों की कर्बला में हुई शहादत पर रंजोगम का इजहार करते हुए जोर दार मातम किया और मातमी माहौल में ताजियों को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

तबर्रुक तकसीम कर जुलूस का समापन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश पाण्डेय और थानाध्यक्ष राजपाल तौमर मय पुलिस बल तैनात रहे। पुलिस की कड़ी चौकसी के चलते जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर मौलाना जलाल हैदर मौलाना अफरोज मैंहदी, हसनैन अब्बास, शाहिद नकवी,नफीसुल हसन अनीसुल हसन साजिद अब्बास सुजात अली मोहम्मद आमिर पोलू अली अनवर,कोसेन अब्बास, हुसैन रजा कैसर अब्बास,अली हैदर माजिद हुसैन रहीस अहमद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close