[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विकलांग दंपति की रोज़ी रोटी खतरे में

खोखे में बीड़ी सिगरेट बेचकर कर रहे थे बामुश्किल पापी पेट का भरण पोषण

दबंगों ने खोखा हटवाया डरा सहमा विकलांग शिकायत तक दर्ज नहीं करा रहा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) महमूदपुर मोड़ के समीप पुलिस पिकेट के पास एक विकलांग दंपति वेदप्रकाश जाटव और सुमन जाटव ने खोखा रखा हुआ था। इसमें रखकर दोनों बीड़ी सिगरेट बेचकर अपना गुजारा बामुश्किल करते आ रहे थे। दोनों पैरों से लाचार विकलांग दंपति 95%हैं। गांव के एक दबंग ने जिसका खेत खोखे के पीछे है रविवार को वेदप्रकाश को खोखा हटाने का फरमान जारी कर दिया। डरे सहमे विकलांग दंपति ने अपना खोखा हटाने में ही अपनी भलाई समझी। दबंगों के खौफ से सहमे विकलांग दंपति ने शिकायत तक दर्ज कराना मुनासिब नहीं समझा। पीड़ित ने इस संवाददाता को बताया कि उसका खोखा बीस सालों से उसी स्थान पर रखा हुआ था। जगह पी डब्लू डी विभाग की बताई । उसका कहना था कि शिकायत दर्ज कराने पर दबंग उसके साथ मारपीट करने की धमकी दे रहे थे। इस लिए चुपचाप रहना मेरी मजबूरी है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close