[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित, गार्गी घोष को मिला सर्वोत्कृष्ट प्राधानाचार्या का पुरस्कार

दनकौर: आज IIHM दिल्ली द्वारा ‘ शिक्षक सम्मान समारोह ‘ आयोजित किया गया जिसमें केवल CBSE से मान्यता प्राप्त 90 स्कूलों के 50 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया है जिसमें से हमारे श्री द्रोणाचार्य रमेशचंद विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक अभिषेक सूरी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिला है और प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष जी को  सर्वोत्कृष्ट प्रधानाचार्या का पुरस्कार मिला है।

यह समारोह Taj Ambassador Hotel, नई दिल्ली में आयोजित किया गया और इस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्टर एड्रियन चैडविक – रीजनल डायरेक्टर, साउथ एशिया, ब्रिटिश काउंसिल रहे।

इस बड़ी उपलब्धि पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि०) दनकौर के सभी पदाधिकारियों ने स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष  एवं शिक्षक अभिषेक सूरी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस समारोह में डी पी एस की सभी शाखाओं, सलवान पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं, के आर मंगलम की सभी शाखाओं, जे पी इंटरनेशनल, जे बी एम ग्लोबल स्कूल, मयूर इंटरनेशनल, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, मॉडर्न स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मान स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल , सेंट एंड्रयूज वर्ल्ड स्कूल, लायंस पब्लिक स्कूल गुड़गांव, आदर्श पब्लिक स्कूल विकासपुरी, रायन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।

Show More

Related Articles

Close