Bulandshahr
वैश्य सेवा समिति सदस्यों का तूफानी दौरा
अभिभावकों से निसंकोच पंजीयन कराने का आग्रह,पंजीयन 20अक्टूबर तक कराया जा सकेगा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) वैश्य सेवा समिति के सदस्यों ने स्याना, औरंगाबाद गाजियाबाद आदि स्थानों का दौरा कर संस्था के उद्देश्य बताते हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने की अपील की ।
गाजियाबाद में समिति के मुख्य संयोजक के के सिंघल ने कहा कि कन्या अनुपात में हो रही भारी कमी और शादी व्याह में हो रहे भारी अपव्यय के चलते अभिभावकों को अपने बच्चों का समय पर विवाह भारी समस्या बन चुका है। समय और धन की बचत के उद्देश्य से वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अपने विवाह योग्य बच्चों का पंजीकरण अवश्य और निसंकोच करायें।
महामंत्री विजय अग्रवाल ने बताया कि जो युवतियां सम्मेलन में मंच पर आकर स्वयं अपना परिचय देंगीं उनकी हौसला अफजाई हेतु पंजीकरण फीस वापस लौटा दी जाएगी।
गाजियाबाद में समिति सदस्यों ने हरेंद्र अग्रवाल, वरदान अग्रवाल प्रेम चंद गुप्ता दिनेश गर्ग आदि से आर्थिक सहयोग भी प्राप्त किया। साथ ही अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने का आश्वासन हासिल किया।
समिति सदस्यों में के के सिंघल, अनिल गोयल विजय किशोर गर्ग यशवीर आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल