Bulandshahr
एस डी एम सदर पहुंचे गौवंश का हाल जानने
देर शाम किया कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण व्यवस्था से संतुष्ट, बेहतर साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश

औरंगाबाद( बुलंदशहर): उपजिलाधिकारी सदर अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को देर शाम बालका शमसाबाद मोड़ स्थित नगर पंचायत की कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। दिन भर रहे ख़राब मौसम और बूंदाबांदी में गौ वंश किस हाल में हैं
मौके पर पहुंचकर देखने आए एस डी एम सदर को गौशाला में केयर टेकर ओमदत्त गौतम सहित तीन कर्मचारी मौजूद मिले। सिंह ने बताया कि गौशाला में भूसा, हरा चारा पर्याप्त मात्रा में मौजूद मिले। गौशाला मे साफ़ सफाई से असंतुष्ट उप जिलाधिकारी ने केयर टेकर ओमदत्त गौतम को कड़ी चेतावनी देते हुए बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए।
एस डी एम सदर ए के सिंह ने बताया कि गौशाला में स्थिति संतोषजनक पाई गई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल