[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

आज कथा में महारास से लेकर श्री रुक्मणी मंगल विवाह तक बहुत ही सुंदर वर्णन किया जिससे भक्तजन भावविभोर होकर नृत्य करने लगे

ग्रेटर नोएडा :पितृ पक्ष के पावन अवसर पर श्री राणी सती परिवार (दनकौर वालों) द्वारा 18 सितंबर रविवार से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं पितृ महायज्ञ  ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस के पावन प्रसंग में परम पूज्य कथा व्यास श्री रवि  कृष्ण भारद्वाज जी  ने महारास कथा का वर्णन किया| महाराज श्री ने कहा संपूर्ण भागवत भगवान का वांग्मय स्वरूप है दशम स्कंध भगवान का हृदय है और गोपी गीत भगवान के पंचप्राण है और महारास कथा भगवान की काम विजय कथा है| जो संदेह रहित होकर महारास की कथा को श्रद्धा और भाव के साथ श्रवण करता है उसके मन के सभी विकार समाप्त होकर भगवान की भक्ति की प्राप्ति होती है

गोपी उद्धव संवाद के प्रसंग में पूज्नीय रवि कृष्ण भारद्वाज जी  ने प्रेम का वर्णन किया| हमारे जीवन में प्रेम का होना बहुत जरूरी है प्रेम और भक्ति के द्वारा ही भगवान की प्राप्ति होकर हम जन्म मरण के चक्कर से छूट जाते हैं और हमारा जीवन सफल हो जाता है |

कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए , परम श्रद्धेय रवि कृष्ण भारद्वाज जी ने सुंदर ढंग से श्री रुक्मणी मंगल विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि रुक्मणी ने पति के रूप में भगवान श्री कृष्ण का वर्ण किया रुक्मणी ने तन मन धन से भगवान की शरण ग्रहण की| रुक्मणी विवाह में सभी भक्त भावविभोर हो गए दिव्य भजनों के द्वारा सभी ने नृत्य करते हुए आनंद प्राप्त किया| रुक्मणी विवाह की मंगल कथा को जो भी भक्त श्रवण करता है उसको भगवान की भक्ति प्राप्त होती है| इस शुभ अवसर पर व्यास जी ने बहुत सुंदर सुंदर छोटी छोटी कथाओं के माध्यम से उपस्थित सभी भक्तजनों का मन मोह लिया,

 

कार्यक्रम के आयोजक पवन गोयल ने बताया कि यह कथा प्रति दिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होती है  इस कथा का समापन 25 सितंबर रविवार को पूर्णाहुति व प्रसाद के साथ 11:00 बजे  होगा

आज श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य रूप से- पवन गोयल ,राजू गोयल ,मुकेश गोयल ,नरेश गोयल, मनोज गुप्ता (मोनू),अरविंद गोयल ,अमित सिंघल, संजीव गोयल, एल पी गुप्ता ,एनसी शर्मा, मधुसूदन त्यागी आदि और भी सैकड़ों भक्त और महिलाओं ने श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया|

प्रस्तुति मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल

Show More

Related Articles

Close