[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

कासगंज में किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान एकता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा:-आज  किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची के नेतृत्व में एसडीएम उमेश चंद्र निगम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान संगठन के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन पतलाखेड़ा ने बताया कासगंज में एक धरने के कार्यक्रम में जाते हुए किसान नेताओ केे ऊपर भाजपा पदाधिकारियों ने जानलेवा हमला किया जब इसकेे विरोध में किसानो ने कासगंज कोतवाली में धरना दिया तब पुलिस ने किसानों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया लाठीचार्ज के दौरान कई किसानों को गंभीर चोटें आई हैं जिसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश व किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के आह्वान पर एसडीएम उमेश चंद्र निगम को ज्ञापन सौंपा,

इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची ने कहा इस घटना की किसान एकता संघ घोर निंदा करता है मांग करता है भाजपा पदाधिकारियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार किए जाएं दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश वह किसान एकता संघ आंदोलन के लिए बांधय होगा

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चंद कसाना ने बताया कि इस मौके पर शौकत अली चेची, पवन भाटी पतलाखेड़ा,एडवोकेट संजीव चेची,ओपिंदर भाटी, सौरभ भाटी, अनुराग भाटी, कार्तिक शर्मा, सलीम अली, संजीव कुमार, राशिद खान, ओम खटाना, रवि भड़ाना, सहित आदि लोग मौजूद रहे

 

Show More

Related Articles

Close