[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रास्ते पर जलभराव गंदगी कींचड फिसलन से स्कूली बच्चे होते हैं चोटिल

अभिभावकों ने चेयरमैन से लगाई गुहार बच्चों को सकून से पहुंचने दो स्कूल

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर , में अध्ययन रत सैंकड़ों स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अख्तर अली मेवाती को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि हमारे बच्चे नागेश्वर मंदिर के पास से जिस सड़क पर से होकर स्कूल जाते हैं उसकी दशा अत्यंत खराब है।

सड़क में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं जिनमें बरसात का पानी कीचड़ आदि के कारण फिसलन रपटन हो जाती है। सड़क नीची होने के कारण नालियों, तथा घरों का गन्दा पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है जिसके कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने चेयरमैन से सड़क की दशा सुधारने की मांग करते हुए कहा है कि बच्चे गिरते पड़ते स्कूल जाते हैं यूनीफार्म भी खराब हो जाती है।

शिकायत करने वालों में उर्मिला देवी सुमन नितिन गूर्जर शिवम शर्मा नेहा पाठक मनीष आसिफ लोकेश‌ रतन सिंह वेदपाल चमन नन्हे हेमलता करिश्मा शशी, जयप्रकाश नरेंद्र सिंह महबूब आदि सैकड़ों अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं।

रिपोटर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close