[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

रावण का किरदार देखने के लिए धार्मिक रामलीला में उमड़ा जनसैलाब

- रावण का भव्य दरबार, भव्य आतिशबाजी, पुष्पवर्षा व रावण के दरबार का शानदार नृत्य रहा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

– राक्षसी शूपर्णखा द्वारा राम का मन मोहने का प्रयास करने से लेकर सीता हरण के उपरान्त रावण के दरबार का हुआ भव्य मंचन

बागपत(, उत्तर प्रदेश) खेकड़ा गांधी प्याऊ पर चल रही श्री धार्मिक रामलीला में राक्षसी शूपर्णखा द्वारा सुन्दर रूप धारण कर श्री राम का मन मोहने का प्रयास करने, लक्ष्मण द्वारा शूपर्णखा की नाक काटने, शूपर्णखा द्वारा खर और दूषण से सहायता मांगने, राम-लक्ष्मण द्वारा खर व दूषण का वध, शूपर्णखा द्वारा रावण से सहायता मांगने, रावण द्वारा मामा मारीच से सहायता मांगने, मारीच द्वारा सोने का हिरण बन माता सीता का ध्यान अपनी और खींचने, राम द्वारा मारीच वध, सीता का लक्ष्मण को राम की सहायता के लिए वन में भेजना, रावण द्वारा भिखारी वेश धारण कर माता सीता का हरण करने का भव्य मंचन हुआ। रावण का भव्य दरबार, इस अवसर पर हुई भव्य आतिशबाजी और पुष्पवर्षा व रावण के दरबार का शानदार नृत्य दर्शकों में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहा।

इस अवसर पर प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेन्द्र शर्मा, डॉयरेक्टर नरेश शर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम, रविकांत, जतिन, अनुराग, जयंत, हेमंत, धीरज, गौरव, नवाब सिंह, अरुण धामा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close