[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

यमुना प्राधिकरण की वादाखिलाफी के विरोध में डूंगरपुर रीलखा में लामबन्द हुए किसान यमुना प्राधिकरण पर 6 अक्तूबर को फिर करेगें महापंचात

दनकौर:रविवार दिनांक 2 अक्तूबर को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की मौजूदगी में दनकौर कोतवाली के डूंगरपुर रीलखा गांव में करतार सिंह के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता बाबा अजीराम ने की तथा संचालक जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने कहा यमुना प्राधिकरण ने किसानों के साथ वादाखिलाफी किया है 1अक्टूबर को मुआवजा वितरण करने का गत 19 सितंबर को प्राधिकरण पर हुई किसान एकता संघ कीं महापंचात में लिखित में आश्वासन दिया था लिखित आश्वासन के बाद किसानो ने अपना धरना स्थगित किया

किसानों ने चेतावनी दी अगर 1 अक्तूबर को मुआवजा वितरण करने कीं प्रकिया शुरू नहीं होती है तो 6 अक्तूबर को क्षेत्र का किसान पुनः धरना प्रदर्शन कर प्राधिकरण पर आर पार की लड़ाई लडेगा बैठक में आन्दोलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें नीरज कसाना सदर तहसील उपाध्यक्ष,रवि कसाना को सदर तहसील सचिव,ललित कसाना को ग्राम अध्यक्ष तथा रमेश शर्मा,महेन्द्र फौजी,लाला,बल्लू, रवि आदि दर्जनों लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई बैठक उपरान्त देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी व राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,

इस मौके पर देशराज नागर,श्रीकृष्ण बैसला,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान ,अजीत नागर,सतीश कनारसी,पप्पे नागर,जितन नागर,हरेन्द्र कसाना,विदेश नागर,बले नागर,रवि नागर,राजेन्द्र प्रधान,चोखा प्रधान,जयपालसिंह,रामप्रकाश, रघुराजसिंह,राजपाल महाशय,महेन्द्र कसाना,प्रेमसिंह,पीतम,अशोक कसाना,जगदीश सिंह,अतरसिह, सिंह,महेश ठेकेदार,माॅ.इन्द्रपाल,महेन्द्र नेता जी,दुर्गेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close