[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

राहुल गूर्जर ने हिंदुस्तान मैराथन में जीता गोल्ड मेडल

गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया ने आवास पर पहुंचकर किया सम्मानित

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) गांधी जयंती पर राष्ट्रीय समर स्मारक नई दिल्ली में आयोजित हिंदुस्तान मैराथन में साढ़े दस किलोमीटर के इवैंट में ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र जयकरन सिंह गूर्जर ने गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। एक अक्टूबर को नई दिल्ली में समर स्मारक पर ही आई आई एम बी भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर के तत्वावधान में आयोजित ढाई किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक हासिल कर पदक जीतने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी बने हैं। इस प्रतियोगिता में 21राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

प्रदेश का यह होनहार युवा खिलाड़ी ने 25 सितंबर को हाफ मैराथन में सिल्वर मेडल हासिल किया था। इससे पहले वो गुरु ग्राम पंचकूला में तथा कसौली हिमाचल प्रदेश में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं।

राहुल कुमार फिलहाल स्याना के विद्यालय में पी टी आई के पद पर कार्यरत हैं।

अखिल भारतीय गूर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री अजब सिंह कपासिया ने सोमवार को असरफ पुर पहुंच कर युवा खिलाड़ी को उनकी महान उपलब्धियों के लिए बधाई दी और सम्मानित किया। कपासिया ने आशा व्यक्त की वे इसी तरह भविष्य में भी समाज और प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close