[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

धूमधाम से निकली अष्टम भवानी की शोभा यात्रा

मन मोहक झांकियों ने जीता दर्शकों का दिल, जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार, पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नवरात्र पर्व की अष्टमी को कस्बे में अष्टम भवानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल चारों झांकियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर से प्रेम सैनी ने मां काली की पूजा अर्चना आरती उतारकर किया।मां का स्वरूप नरेश सैनी ने धारण किया।

जुलूस में मां काली जी का स्वरूप अपने लांगुरियों के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे। अनेक स्थानों पर नगर वासियों ने मां काली जी को स्थान देकर आरती उतारी उनका खप्पर भरा और प्रसाद चढ़ाया। मां काली जी ने अपने भक्तों को प्रसाद देकर अनुग्रहित किया। धार्मिक जनों ने पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत सत्कार किया।

नागेश्वर मंदिर से चल कर भावसी रोड चौराहा,भावसी रोड़, बुलंदशहर बस स्टैंड,मेन बाजार स्याना सिकंदरा नयी बस्ती होता हुआ जुलूस पुरानी अनाज मंडी होते हुए चामुंडा मंदिर परिसर पहुंचा जहां आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया और जुलूस का समापन किया गया।

थाना प्रभारी राजपाल तौमर मय पुलिस बल सारे रास्ते जुलूस के साथ साथ रहे ।

व्यवस्था में खलीफा राजाराम सैनी, सचिन वर्मा, प्रेम सैनी विशाल धारा सिंह राजेश सैनी राजेन्द्र गुप्ता नकुल गुप्ता चंदू चंदर सैनी रंजीत योगेश आदि ने सहयोग किया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close