[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ई ओ ने हटवाए अवैध खूंटे

पशुपालकों को रास्ते में पशुओं को ना बांधने की कड़ी हिदायत

औरंगाबाद( बुलंदशहर) कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले ई ओ भूपेंद्र प्रताप सिंह ने गत सप्ताह पशु पालकों को रास्ते में पशुओं को नहीं बांध कर अन्यत्र बांधने और रास्ते को अवरुद्ध नहीं करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक भी पशु पालक ने उनके निर्देश पर अमल नहीं किया।

मंगलवार को अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने भावसी रोड चौराहे पर पहुंच कर सफाई अभियान चलाया और रास्ते में मिले पशु बांधने के लिए गाढ़े गये तमाम खूंटों को हटवाया। अभियान भावसी रोड चौराहे से एन पी एस पब्लिक स्कूल तक, मौहल्ला मुरादनगर मौहल्ला अजीजाबाद में चला।

ई ओ ने श्मशान घाट का भी मौका मुआयना किया तथा वहां हुए अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। साथ ही अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत द्वारा हटवाए जाने और जुर्माना वसूल करने की कड़ी चेतावनी दी। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जायेगा ना ही किसी को भी किसी के दबाव में बख्शा जाएगा।

रिपोर्टर राजेंद्र पवार

Show More

Related Articles

Close