[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

धूं धूं करके जल उठा रावण का पुतला जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा मेला स्थल

बारिश में भीगे राम और रावण, थाना पुलिस डटी रही बारिश की जोरदार खलल के बाबजूद

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) भारी बारिश के बाबजूद आखिर भगवान श्री राम ने अपनी सेना के साथ लंका पति रावण से घोर युद्ध के पश्चात नाभि में अग्नि बाण मारकर रावण का काम तमाम कर ही दिया। इसी के साथ लंका पति रावण का पुतला धूं धूं करके जल उठा और समूचा मेला स्थल भगवान श्री राम की जय जय कार से गूंज उठा।

इससे पूर्व पुरानी सब्जी मंडी से भगवान श्री राम अपने भाई लक्ष्मण पवनसुत हनुमान तथा बानर सेना के साथ रावण से युद्ध करने के लिए रथ पर सवार होकर चले। सप्तम भवानी,अष्टम भवानी तथा नवम भवानी अपने लांगुरियों के साथ भगवान की सहायतार्थ साथ साथ चल रही थीं। लंकेश अपने रथ पर सवार होकर निर्णायक युद्ध करने के लिए चंद साथियों के साथ चल रहा था।

जय हिन्द बैंड की मनोहारी राम जी की सेना चली धुन पर जुलूस बाड़े में पहुंच कर राम रावण युद्ध में परिवर्तित हो गया। विभीषण ने भेद दिया और भगवान श्री राम ने एक ही बाण रावण की नाभि में मारकर उसका काम तमाम कर दिया। लंकेश का पुतला धूं धूं करके जल उठा और समूचा मेला स्थल भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।

इससे पूर्व भारी बारिश ने मेले में जमकर खलल डाला। मेले में आए दुकान दारों को भारी नुक़सान बारिश से हुआ।

मेले की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि भारी बारिश के बाबजूद थाना प्रभारी राजपाल तौमर मय भारी पुलिस बल के डटे रहे और पुलिस ने सुरक्षा पूर्वक मेला निर्विघ्न संपन्न कराने में भरपूर सराहनीय योगदान दिया। इसके लिए समूची पुलिस फोर्स बधाई की पात्र है।

आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता मुकेश गुप्ता बालू गुप्ता शिवकुमार गुप्ता हेमंत गुप्ता दीपक अग्रवाल दीनू नितिन सिंघल चेतन कंसल मनीष सिंघल योगेश कुमार महेश कुमार चेतन कंसल विजय कंसल सुशील गुप्ता संजय गुप्ता सुरेन्द्र शर्मा बलबीर शर्मा सचिन वर्मा रामू लोधी टीटू सर्राफ बबलू रामवीर सिंह लोधी प्रेम सैनी प्रमोद लोधी कुलदीप लोधी मोहक बंसल जयचंद गूर्जर गजेन्द्र सिंह लोधी मनोज गुप्ता आदि के साथ साथ आसपास के गांव देहात से आये हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close