[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं की यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता

ग्रेटर नोएडा : बृहस्पतिवार आज दिनांक 6 अक्तूबर को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया 19 सितंबर को यमुना प्राधिकरण पर हुए 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा ,आबादी निस्तारण व अन्य मांगों को लेकर प्राधिकरण पर पंचायत की थी पंचायत में वार्ता के दौरान किसानों को 1 अक्टूबर से मुआवजा वितरण करने का आश्वासन लिखित में दे कर धरना समाप्त कराया लेकिन प्राधिकरण अपनी जरूरत के हिसाब से किसानों को रोड आदि के चेक बना कर मुआवजा वितरण कर रही है सभी किसानों को मुआवजा वितरण प्राधिकरण नहीं कर रहा संगठन कीं मांग है जहां से यमुना प्राधिकरण ने किसानों से जमीन ली है वही एक तरफ से मुआवजा किसानों को दिया जाएं अगर प्रााधिकरण ऐसा नही करता है संगठन यमुना प्राधिकरण पर फिर आन्दोलन करेगा ,

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरुणवीर सिंह ने दो महीने में सभी किसानों को मुआवजा देने कीं बात कही संगठन के पदाधिकारी इस बात से संतुष्ट नहीं हुए रविवार को कैंप कार्यालय पर बैठक संगठन की मीटिंग बुलाई है जिसमें आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी तथा सैक्टरो में चल रहे बिल्डरों के सभी कार्यो को बंद कराने का काम करेंगे ,

इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,वनीश प्रधान, देवेन्द्र जगनपुर ,मोहनपाल नागर,ब्रिजेश नागर,बेगराज महाशय,पप्पे नागर,मेहमान खान,हरेन्द्र कसाना,विक्रम नागर,बले नागर,शयामबीर, सीरिया सिंह,रवि नागर,डॉ अजय शर्मा,अजयपाल नागर,दुर्गेश शर्मा सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close