[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी का इंद्रदेव ने भी  हल्की-हल्की बौछारों के साथ किया स्वागत, हर्षोल्लास के साथ निकली शोभायात्रा

दनकौर : शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा में इंद्रदेव ने जहां महाराजा अग्रसेन जी का हल्की-हल्की बौछारों के साथ स्वागत किया वही इनके रथ के आगे -आगे सुसज्जित रथ पर सवार श्री भामाशाह, लक्ष्मी जी , श्री गणेश व 16 घोड़ों पर अग्रसेन जी के 16 पुत्र एवं सबसे आगे काली मां चल रही थी ,

अग्रवाल समाज के सभी बंधुओं ने मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए सुंदर -सुंदर झांकियों व बैंड बाजों द्वारा महाराजा की अच्छी अच्छी धुनों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जिसका मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर महाराजा अग्रसेन जी का भव्य स्वागत किया तो महिलाओं ने जगह जगह आरती उतार कर अभिनंदन किया ,शोभायात्रा में चल रहे लोगों को जलपान भी कराया गया


शोभा यात्रा श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर से प्रारंभ होकर द्रोण मार्केट, पटपरा ,थाना रोड ,प्रेमपुरी , टीन बाजार ,लंबा बाजार होते हुए मुख्य मार्ग से होकर श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर पर ही समापन हुआ ,


समापन पर वैश्य समाज के कुछ सामाजिक लोगों ने  विचार रखें अग्रवाल समाज ने एसीपी ब्रजनंदन व दनकौर कोतवाल राधारमण सहित शोभा यात्रा की व्यवस्था में लगे सभी का आभार प्रकट किया,
मौके पर कांति चंद्र गोयल ,अतुल मित्तल, विपुल गोयल, कुशाग्र गोयल, प्रेमचंद गोयल ,गोपाल कृष्ण गोयल ,आलोक कुमार गोयल ,पीयूष गोयल, मयंक गोयल ,मनीष सिंघल, अनिल मांगलिक, देवेंद्र गोयल (मुन्ना लाल) , आशीष सिंघल, पवन तायल ,सुशील मांगलिक, सचिन गोयल ,पुनीत गोयल ,संदीप गर्ग, अंशु गोयल ,राजीव गोयल ,बीनू तायल, मुकेश जैन, दीपक गोयल, राजेंद्र बंसल ,प्रमोद सिंघल व सभी नवनर्वाचित कमेटी के सदस्य सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने

Show More

Related Articles

Close