[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

झमाझम बारिश के बाबजूद निकला बारावफात का शानदार जुलूस

विभिन्न अखाड़ों के जांबाज युवाओं ने दिखाये हैरत अंगेज करतब, पुलिस रही पूरी तरह मुस्तैद

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर ईद मिलादुन्नबी बाराबफात पर रविवार को शानदार जुलूस का आगाज हुआ। जुलूस का शुभारंभ पवसरा रोड़ स्थित बिलाल मस्जिद से हुआ। जुलूस को सैय्यद हिमायत अलीपूर्व सपा जिलाध्यक्ष एवं चेयरमैन, सैय्यद हुसैन अली व नगर पंचायत अध्यक्ष अख्तर अली मेवाती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बारावफात इंतजामिया कमैटी ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर खैरमकदम किया। जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी शेर मोहम्मद ने अपने संबोधन में पैगम्बर मुहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की तथा इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म बताया।

जुलूस में शामिल अखाड़े के कलाकारों ने सारे रास्ते पटा बाज़ी लाठी के हैरतअंगेज करतब दिखाए। बीस लठैत एक युवक फिर भी बच गया का करतब देख दर्शकों ने ध
दांतों तले उंगली दबा ली। पवसरा रोड़, सब्जी मंडी मेन बाजार भड़भूजा गली,कसाई वाडा आदि होता हुआ जुलूस पीपल के नीचे समाप्त हो गया।
जुलूस की अहम बात यह रही कि थाना प्रभारी राजपाल तौमर भारी बारिश के बाबजूद अंत तक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।


इस अवसर पर नसीर पहलवान, अब्दुल्ला कुरैशी नाजिम डॉ रहीस मलिक, सलीम कुरैशी ताहिर मेवाती फुरकान जाहिद सैफी, आसिफ, मौहम्मद हुसैन वसीम कमर सैफी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close