[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

हंसी खुशी मनाया सुहागिनों ने करवाचौथ का त्योहार, सारे दिन रखा निराहार उपवास

चंद्र दर्शन कर खोला उपवास,सुहाग रक्षा के लिए करी प्रार्थना

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमर सुहाग की मंगल कामना करते हुए सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को सारे दिन निराहार रहकर उपवास किया।

करवाचौथ पर्व पर सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा उदय होने पर चंद्र दर्शन कर पति के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद स्नेह प्राप्त किया तत्पश्चात करवा चौथ की कथा का श्रृवण कर उपवास समाप्त किया। उपवासी महिलाओं ने बायना निकाल कर अपनी सम्मानित वरिष्ठतम महिला निकट संबंधी को प्रदान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महिलाओं ने मां गौरी की उपासना करके अपने अटल सुहाग की कामना की।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close